सरस्वती बाल मंदिर इंटर फाइनल की छात्रा के तीसरी मंजिल से छलांग
फतेहपुर जनपद खागा सरस्वती बाल मंदिर इंटर फाइनल की छात्रा के तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की खबरें खूब कल से चलाई गई और हद तो तब हो गई जब प्रयागराज प्राईवेट हास्पिटल से रिजेंसी के लिए रिफर किया गया और
पीड़ित परिवार खागा कोतवाली के अंदर ऐम्बुलेंस को खड़ा करवा कर सभी जगह फोन कर कोतवाली बुलाया और विद्यालय के ऊपर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया। और जब कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर एस आई कस्बा इंचार्ज के साथ पंचनामा भरने के लिए ऐम्बुलेंस के अंदर गए। तो अस्पताल ले एक डॉक्टर वेल्टीनेटर आक्सीजन की देखरेख में थे उनसे पूछा गया कि लड़की की क्या पोजीशन है तो उन्होंने कहा कि लड़की जिंदा है और रिजेंसी के लिए रिफर किया गया है। तभी कोतवाली पुलिस मंथन हास्पिटल पहुंचे और डॉ एस आर ने चेक कर बताया कि मरीज जिंदा है जिसका ओ टू छियत्तर और पल्स एक सौ पचहत्तर है। इन्हें लेकर जाईए इलाज कराएं।
आप लोगों को बताते चलें कि पच्चीस सितंबर लगभग ग्यारह बजे की घटना है जो सी सी टीवी कैमरे के पोटेज में साफ देखी जा रही है कि छात्रा पीछे से तीसरी कतार पर बैठी है और बैग से माक्स निकाल कर लगाया और कांपी किताबें बैग में भरकर तेजी से उठकर जीने से पहले फ्लोर फिर दूसरे फ्लोर में जाकर रेलिंग में चढ़कर नीचे पैरों के बल कूद जाती है उतने में क्लास की लड़िकिया उठाती हैं तब तक तुरंत सभी टीचर पहुंच कर सीधा अपनी गाड़ी से आदर्श हास्पिटल पहुंचे और वहां से रिफर प्रयागराज नारायण जीवन ज्योति पहुंचे वहां विद्यालय के प्रिंसिपल और चार अध्यापक मौके पर और घर वालों को फोन कर बताया पूरी बात पीछे से घर वाले भी पहुंच गए
और सुबह तक जानकारी मिली कि पीड़ित बात कर रही है और ठीक हो रही है। लेकिन दोपहर बाद सोशल मीडिया में देखा गया कि पीड़ित खत्म हो गई
जिससे विद्यालय परिवार और हर जनमानस संवेदनशील होते नजर आ रहे थे। लेकिन पीड़ित जिंदा है आप सभी ईश्वर से प्रार्थना करें कि पीड़ित जल्द स्वस्थ हो। और जैसा कि एक और चर्चा सुनने को मिलती हैं
आईए सुनें क्या बताया सरस्वती बाल मंदिर के उप प्रधानाचार्य शिव सागर सिंह ने।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की कवरेज फतेहपुर से।