कटनी (26 सितंबर)- जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर स्वच्छता की सेवा अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जनपद पंचायत रीठी के सभा कक्ष में सफाई मित्र सुरक्षा एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बीएमओ श्री मृगेंद्र श्रीवास्तव, डॉ संध्या, बीसी एसबीएम नीरज जैन आदि की मौजूदगी में सफाई मित्रों को स्वच्छता कार्य के दौरान आवश्यक सावधानियों और सुरक्षा बरतने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सफाई मित्रों को निर्धारित मानकों और उपकरणों के साथ सफाई कार्य करने हेतु कहा गया। सफाई मित्रों को बीमारियों के लक्षण, प्राथमिक उपचार और उससे बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी की गई। इस दौरान आयोजित कैंप में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा सफाई मित्रों का हेल्थ चेकअप किया गया। सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। हेल्थ चेकअप कैंप में ग्राम पंचायत के सचिव,रोजगार सहायक और सफाई मित्र उपस्थित रहे।