कुछ ही दिन पहले टीना डाबी राजस्थान के बाड़मेर ज़िले की कलक्टर बनीं हैं।
टीना डाबी ने आज ‘नवो बाड़मेर’ अभियान शुरू कर दिया है, इसके तहत पूरा बाड़मेर चमकाया जायेगा।
गंदगी और कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही होगी।
टीना डाबी एक उदाहरण पेश कर रहीं हैं कि यदि उच्च अधिकारी चाहें तो क्या कुछ नहीं हो सकता है।