मोडिफाईड साईलेंसर वाले बुलेट पर भारी जुर्माना…
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाईड साइलेंसर वाली 6 मोटर साइकिलों को जप्त कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था जिसका निराकरण माननीय न्यायालय द्वारा किया गया है और जुर्माना लगाया गया है।
विवरण निम्न अनुसार है –
MP05 ZB 1799का ₹ 11000,MP05 MS 1799 का ₹16500,MP05 ZB 3548 का ₹ 11000,MP05 MB 9392 का ₹ 16500,MP05 MW 8150 का ₹ 10200, इस प्रकार 5 मोटर साइकिलों का कुल जुर्माना माननीय न्यायालय द्वारा ₹ 65200 किया गया है जबकि एक मोटर साइकिल का निराकरण होना शेष है।यातायात पुलिस द्वारा लोगों की असुविधा और ध्वनि प्रदूषण के निदान हेतु इस प्रकार के वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी रखी जाएगी और अवैधानिक साइलेंसर जप्त कर नष्टीकरण की कार्यवाही की जावेगी।