पेयजल समस्या को लेकर कलेक्टर से जनसुनवाई में जायेंगे वार्ड वासी*
बिछुआ —– नगर परिषद बिछुआ के हुए हालबेहाल नहीं हो रहा आम जनता की समस्या का निराकरण
ऐसा ही मामला वार्ड नंबर 15 का है जो क़रीब 5 सालों से रोड़ नाली पानी की समस्या से जूझ रहा है लेकिन नगर परिषद द्वारा इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या हल करने में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जबकि यह वार्ड खुद अध्यक्ष जी का होने के बाद भी अध्यक्ष का किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं। वार्ड के नगरवासी सुनील मधुकर नागरे गोपाल खापरे सुशीला मरकाम देवाजी रोशनी भकते ने बताया की हम पांच साल से पीने के पानी को तरस रहे है वार्डो में पाईप लाईन नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रोजाना हमे 500 मीटर दूर से पानी केन सायकल व सर पर रख कर लाना पड़ रहा है जबकि यह वार्ड अध्यक्ष के होने बावजूद भी हम अध्यक्ष के सामने से रोज सुबह500 मीटर दूरी से लाते है लेकिन महोदय जी भी देखकर भी अनदेखा कर देते है
शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा निराकारण
नगर परिषद में पानी की समस्या को लेकर कई बार लिखित रूप से भी शिकायत की गई व नगर अध्यक्ष को भी समस्या मौखिक रूप से भी किया गया था लेकीन उनके द्वारा भी वार्ड में ध्यान नहीं दिया गया है
समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो जनसुनवाई में कलेक्टर से करेंगे शिकायत,
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*