अज्ञात वाहन ने बाइक सवार वन कर्मी को मारी टक्कर रेंजर की हालत गंभीर, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम 5:30 बजे 6:00 बजे के बीच टिमरनी सोडलपुर मार्ग पर देवराज ढाबे के नजदीक रहटगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम बोरपानी के रेंजर आर एल मराते अपनी बाइक से जा रहे थे इस दौरान चार पहिया अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को मारी टक्कर , मौके से अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर हुआ फरार तो वही गंभीर हालत में घायल रेंजर को वहां से गुजर रहे बनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी के द्वारा अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका चल रहा प्राथमिक उपचार। घटना की जानकारी लगते ही टिमरनी वन विभाग क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी एवं घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट