अजब सचिव के गजब कारनामें निर्माण कार्य हुआ नहीं और पैसे निकाले पूरे
टिमरनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नजरपुरा के पूर्व सचिव एवं सरपंच द्वारा कि गई लाखों की हेरा फेरी, निकाले लाखो रुपए,मांगलिक भवन 17 लाख रुपए तथा बाउंड्री वॉल के लिए₹30लाख स्वीकृत हुए थे, जिसमें भवन निर्माण तो कराया गया, परंतु वह भी गुणवत्ताहीन है जिसमें दीवारों में जगह-जगह दरारे पड़ गई है छत से बारिश का पानी टपक रहा है वही बाउंड्री वालों का तो कार्य ही शुरू नहीं किया गया परंतु पूर्व सरपंच सचिव की मिली भगत से ₹30लाख ही निकाल लिए गए। उच्च अधिकारियों से इस विषय में जब बात की गई तो जनपद पंचायत सीईओ द्वारा भी संतुष्टि पुर्वक जवाब नहीं दिया गया, जबकि पूर्व सरपंच सचिव को धारा 92 के अंतर्गत नोटिस दिया गया परंतु उस पर भी आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई ,लगता है अधिकारियों ने भी इस भ्रष्टाचार में लिप्त होने का अंदेशा लग रहा है। तभी तो किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं या जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट