रीठी। मध्यप्रदेश शासन व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन जिले के प्रतयेक विकासखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर सभी को निर्देश दिए गए हैं, जिसमें मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत आज रीठी अध्ययन केंद्र में समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र/छात्राओं व जनअभियान परिषद के परामर्शदाताओं द्वारा मिलकर कक्षा संचालन के साथ साथ आज अध्ययन केंद्र में चित्रकला/निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस वर्ष कि थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के अनुरूप आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु तरह तरह से शानदार उदाहरण देते हुए लोगो को जागरूक बनाने के संदेश दिए गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- रजनी पटेल व कौशल्या मेहरा संयुक्त रूप से रही। दूसरे स्थान पर गनपत कोल व तृतीय स्थान पर बेबी बर्मन ने प्राप्त किया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रजनी सिंह, द्वतीय कंचन सिंह व सोमवती लोधी तृतीय स्थान पर रही। इन सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को नवांकुर संस्था कुदरी द्वारा प्रमाण पत्र व युवा सबेरा समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करने की घोषणा समिति के सदस्यों द्वारा की गई। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में दैनिकभास्कर के पत्रकार श्री बिंजन श्रीवास उपस्थित होल्डर सभी को अपना मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता श्री गोवर्धन रजक, श्री अरुण तिवारी, श्री शरद यादव, श्रीमती शिवानी गुप्ता, श्रीमती रूपा बर्मन, एवं नवांकुर संस्था, युवा सवेरा समिति व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित हुए।
हरिशंकर बेन,,