रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : कटनी माधव नगर रेस्ट हाउस पहुंचें कांग्रेस पूर्व केबिनेट मंत्री से जातिवाद को लेकर की गईं मारपीट पर सौपा ज्ञापन, कटनी पहुंचें कांग्रेस मंत्री कमलेश्वर पटेल को ज्ञापन पत्र के माध्यम से विगत रात्रि मे हमलावारो के द्वारा
जबरदस्ती करके गाडी मे बैठाकर सुनसान इलाके लेकर मारपीट कर जातिवाद को लेकर की गन्दी गन्दी गालिया देकर अपमान कर लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया गया, जिसमे पीड़ित के द्वारा कांग्रेस पूर्व केबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल को सोपे गए ज्ञापन पर कटनी पुलिस अधीक्षक से फोन पर उचित कार्यवाही करने को लेकर की गईं चर्चा।