सिराली में अंग्रेजी व देसी मदिरा की दुकान से प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है ।बार-बार खबर या उच्च अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी इन ठेकेदारों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उच्च अधिकारियों से इस विषय में अगर चर्चा करते हैं तो उनका एक ही जवाब रहता है, दिखाते हैं, जांच करवाते हैं, परंतु जांच के नाम पर कुछ नहीं किया जाता। आज भी जब उच्च अधिकारी से नंबर9479908884 पर बात करना चाहि तो उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया ।पिछले कुछ दिन पहले भी इनसे फोन पर चर्चा हुई तो उनका एक ही कहना था कि हम दिखाते हैं, और कार्रवाई करते हैं ,परंतु आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई ,ऐसी क्या बात है जो उच्च अधिकारी इन शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं करते, नहीं शराब ठेके पर रेट लिस्ट चिपकाई गई है। इससे शराब प्रेमियों को शराब की बोतल की कीमत नहीं पता लगती और ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा अधिक मूल्य पर शराब बेच दी जाती है। ऐसा लगता है कि उच्च अधिकारियों ने भी इन्हें मौन स्वीकृति दे रखी है तभी तो यह निडर होकर दबाव के साथ अधिक मूल्य पर शराब बेच रहे हैं।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट