छिन्दवाडा/20 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया, जो उनके द्वारा गोद लिया गया है । इस दौरान उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यालय परिसर की स्थिति का जायजा लिया, जहां अव्यवस्था और साफ-सफाई की कमी देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और तुरंत सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की और उनकी शैक्षिक प्रगति के बारे में सवाल पूछे। अधिकांश कक्षाओं में यह पाया गया कि विद्यार्थी हिंदी और अंग्रेजी पढ़ने में सक्षम नहीं थे, जिससे कलेक्टर श्री सिंह ने गहरी असंतुष्टि जाहिर की। उन्होंने इन विषयों के शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । इस संदर्भ में उन्होंने विशेष रूप से “क्वालिटी एजुकेशन” यानी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शैक्षिक संस्थानों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता और इसके लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे बच्चों की पढ़ाई और भाषा कौशल पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अगली समीक्षा तक शैक्षिक स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन भी शामिल होगा। इसके अलावा उन्होंने रसोई कक्ष में बन रहे मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया एवं भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने और विद्यार्थियों को निर्धारित मेनू के अनुसार बेहतर गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*