कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर, 1 अदद अधिया 315 बोर व 4 अदद जिंदा कारतूस, 06 अदद मोबाइल फोन, 1 लोहे का पाइप, 01 अदद लोहे की कमानी, 01 अदद लोहे का सब्बल, 01 अदद लोहे काटने वाली आरी, 02 अदद कटर, 02 अदद रिंच 04 अदद पेंचकस, 02 अदद लोहे की सरिया, 01 अदद डंडा,एक अदद कार टाटा जेस्ट UP74R3726 व कुल नगद 5,250 रुपये बरामद।*
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन मे क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सौरिख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान डकैती की योजना बनाने वाले शातिर किश्म के 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:-*
दिनांक 20.09.2024 को थाना सौरिख पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान खड़िनी चौराहे के पास एक कार टाटा जेस्ट नं0 UP74R3726 को संदिग्ध होने पर रोका गया तो गाड़ी में बैठे 06 व्यक्ति मिले जिनके पास से तमंचे,कारतूस,डण्डे आदि डकैती करने का समान था। इन्हे हिरासत में लिया गया जिनसे पुछताछ में जानकारी हुई की यह रात्री में घटना करने के लिए निकले थे। थाना सौरिख पर मु0अ0सं0 403/2024 धारा 310(4)/310(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण 1.सत्यम कटियार पुत्र सुदामा कटियार निवासी ग्राम कपूरापुर थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 40 वर्ष 2.राम जी पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम कपूरापुर थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष 3.मोहित कटियार पुत्र बादाम सिंह निवासी ग्राम कपूरापुर थाना कोतवाली जिला कन्नौज उम्र करीब 26 वर्ष 4.नसीम पुत्र सहादत अली निवासी ग्राम कपूरापुर थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज उम्र करीब 29 वर्ष 5.ऋषि कटियार पुत्र प्रभात कटियार निवासी ग्राम कपूरापुर थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज उम्र करीब 30 वर्ष 6.अनिल पुत्र रामप्रकाश प्रजापति निवासी ग्राम गंगागंज मियागंज थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया
जामा तलाशी से अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस, 06 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद लोहे काटने वाली आरी, 02 कटर, 02 अदद रिंच 04 अदद पेंचकस, 02 अदद लोहे की सरिया, 01 अदद डंडा,एक अदद कार टाटा जेस्ट UP74R3726 व कुल नगद 5,250 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता*
1.सत्यम कटियार पुत्र सुदामा कटियार निवासी ग्राम कपूरापुर थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 40 वर्ष
2.राम जी पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम कपूरापुर थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष
3.मोहित कटियार पुत्र बादाम सिंह निवासी ग्राम कपूरापुर थाना कोतवाली जिला कन्नौज उम्र करीब 26 वर्ष
4.नसीम पुत्र सहादत अली निवासी ग्राम कपूरापुर थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज उम्र करीब 29 वर्ष
5.ऋषि कटियार पुत्र प्रभात कटियार निवासी ग्राम कपूरापुर थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज उम्र करीब 30 वर्ष
6.अनिल पुत्र रामप्रकाश प्रजापति निवासी ग्राम गंगागंज मियागंज थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज उम्र 35 वर्ष
*अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास-*
*1.सत्यम कटियार पुत्र सुदामा कटियार निवासी ग्राम कपूरापुर थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज*
1.मु0अ0सं0 16/2019 धारा 323/325/504 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद कन्नौज
2. मु0अ0सं0 194/2020 धारा 306/498A भादवि ¾ DP Act थाना कोतवाली जनपद कन्नौज
*2.अनिल पुत्र रामप्रकाश प्रजापति निवासी ग्राम गंगागंज मियागंज थाना कोतवाली कन्नौज जिला कन्नौज*
1.मु0अ0सं0 19/2017 धारा 380/511 भादवि0 कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी जनपद लखीमपुर खीरी
2.मु0अ0सं0 469/2017 धारा 41/42/69 भारतीय वन अधिनियम कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी जनपद लखीमपुर खीरी
बरामदगी का विवरण–
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर
2. 01 अदद अधिया 315 बोर
3. 04 अदद कारतूत 315 बोर
4. 06 अदद मोबाइल
5. 01 अदद आरी
6. 02 अदद कटर
7. 04 अदद पेंचकस
8. 01 अदद लोहे की पाइप
9. 01 अदद सब्बल
10. 01 अदद लोहे की कमानी
11. 01 अदद डण्डा
12. 02 अदद रिंच
13. 02 अदद लोहे की सरिया
14. 01 अदद टाटा जेस्ट UP74R3726
15. कुल 5,250/- रुपये नगद
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.थाना प्रभारी सौरिख दिग्विजय सिंह
2.उ0नि0 सन्तोष सिंह चन्देल
3.उ0नि0 राकेश कुमार पटेल
4.हे0कां0 सुरेन्द्र बहादुर सिंह
5.कां0 आशीष कुमार
6.कां0 राहुल कसाना
7.कां0 रविन्द्र कुमार
8.कां0 निक्की कुमार