शाहिद दिपसिंह को सैनिक संगठन हरदा द्वारा दी श्रद्धांजलि
दिनांक 20 सितंबर को शहीद दिप सिंह चौहान जी का रातातलाई ग्राम में उनका शहीद दिवस मनाया गया जिसमें सैनिक संगठन हरदा के पदाधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि रीत , पुष्प और माल्यार्पण करके दी और शहीद की माता और बड़े भाई को श्रीफल और शाल देकर सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया, नीमच छावनी से आये CRPF अधिकारी और जवानों का सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष के द्वारा पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सैनिक संगठन हरदा के जिला अध्यक्ष प्रथम सिंह कुशवाहा, मुकेश सोलंकी, धनसिंह भल्लावी, प्रकाश कोगरे, राजेन्द्र सिंह राजपूत, गोवर्धन जाट, सुनील सोनी,ओमप्रकाश दोगने,हुकम सिंह राजपूत, अशोक मर्सकोले, राजेन्द्र सिंह चौहान, संतोष जाट और ग्रामवासी उपस्थित रहे ।भारत माता कि जय और शहीद अमर रहे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का समापन हुआ।
*हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट*