छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के जबलपुर के बाद अब छिंदवाड़ा में माता रानी की विशाल प्रतिमा तैयार की जा रही है जो लाल बाग की माई सेवा समिति द्वारा बैठाली जाएगी पिछले वर्ष भी लालबाग कि माई सेवा समिति द्वारा भव्य विशाल प्रतिमा बैठाली गई थी जिसे देखने के लिए जिले से ही नहीं बल्कि प्रदेश से भी लोग माई के दर्शन करने पहुंचे थे लालबाग माई सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि छिंदवाड़ा में अब जबलपुर के बाद यहां विशाल प्रतिमा लालबाग में बैठा ली जाएगी जो एक आकर्षण का केंद्र पूरे छिंदवाड़ा में ही नहीं पूरे महाकौशल में रहेगी समिति द्वारा फाउंडर मेंबर बनाकर समिति का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा और लालबाग कि माई का बैंक में खाता भी खुलवाया जाएगा आज समिति की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द खाता खुलवाकर और फाउंडर मेंबर बनाकर मेंबरों की संख्या बढ़ाई जाएगी प्रदीप चौधरी सेवादार बलराम विश्वकर्मा मोंटी रघुवंशी के द्वारा बैठक आयोजित की गई
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*