उमरियापान :- गणपति बप्पा मोरया…. मंगलमूर्ति मोरया… अगले बरस जल्दी आ… ऐसे ही उद्घोष से मंगलवार देर शाम उमरियापान की सड़कें गूंजती रही। रिमझिम बारिश के बीच डीजे साउंड -गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में युवा भक्तगण नाचते- झूमते नजर आये। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया।श्रद्धालु भगवान गणेश को लेकर जलाशयों पर पहुँचे, तो उनके साथ सेल्फी लेने का दौर शुरू हो गया। अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ भगवान का पूजन कर विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया गया।मंदिरों और घरों सहित सार्वजनिक स्थलों पर बने गणेश पंडालों के देरशाम गणेश विसर्जन जुलूस निकलने का क्रम शुरू हुआ। उमरियापान के कुदवारी मोहल्ला, झंडा चौक, सन्यासी महाराज मंदिर,अथैया मंदिर, कटरा बाजार, बस स्टैंड, आजाद चौक,बड़ी माई मंदिर सहित अन्य प्रमुख मार्गों से होते हुए जुलुस तालाबों पर बने विसर्जन घाटों पर पहुँचे। जहा भगवान गणेश का विशेष पूजन महाआरती की गई। भगवान गणेश के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने नम आंखों से भगवान की प्रतिमाओं का विसर्जन किया।जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल युवाओं ने डीजे और बैंड बाजों की धुन पर नाचते रहे।इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व का समापन हुआ है।इसके पूर्व हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। पर्व के दौरान उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय पुलिस बल के साथ तैनात रहे और शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस को निकलवाया।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी