भगवान श्री गणेश जी के विजर्सन के दौरान* *जनप्रतिनिधियों, समितियों, नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नाविकों ने पेश की मिसाल*
*सभी विसर्जन कुण्डों और तालाबों में हजारों प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन : सभी जगहों पर स्वच्छता की दिखाई दी झलक*
जबलपुर। भगवान श्री गणेश जी के विसर्जन की हर तरफ धूम रही, जहां शहर के तमाम सरोबरों, नदियों व घाटों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं विसर्जित की गई, वहीं अधारताल, हनुमानताल, तालाब, भटौली, तिलवारा, और अन्य विसर्जन कुण्डों में हजारों श्री गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की गईं। इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में नगर निगम, जिला प्रशासन, के साथ-साथ गणेश उत्सव समितियों के द्वारा भी बेहतर व्यवस्थाएॅं की गई, जिसके परिणाम स्वरूप सुचारू रूप से सुगमतापूर्वक भगवान श्री गणेश जी को जल में विसर्जित कर विदाई दी गयी। प्रशासन द्वारा विसर्जन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने अलग से विजर्सन कुण्ड भी बनाया गया और तालाब में भी क्रमबद्ध तरीके से विसर्जन चला। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों समिति के सदस्य, नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड के जवान, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नाविकों, ने तालाबों-कुण्डों में विशेष रूप से स्वच्छता का ध्यान रखा और विसर्जन के दौरान पूजन सामग्री को अलग से रखवाते हुए तालाबों-कुण्डों व परिसरों को स्वच्छ बनाने का कार्य करते हुए हर बार की तरह इस बार भी समाज के सामने स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश की।
जिससे हजारों की संख्या में भगवान श्री गणेश की छोटी और बड़ी मूर्तियां तालाबों-कुण्डों में विसर्जित हुई, लेकिन तालाबों-कुण्डों को किसी भी प्रकार से गंदा होने नहीं दिया गया। इस दौरान निरंतर नगर निगम के अधिकारी व स्वच्छता कर्मी सुबह से लेकर देर रात चले विसर्जन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर शहर के जनप्रतिनिधियों, पुलिस, नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और समितियों के सदस्यों ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए तमाम भगवान श्री गणेश के भक्तों को मोटीवेट करते हुए पूजन सामग्री घाट पर रखी जाली पर रखने और भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कुण्ड व नाव के माध्यम से तालाब में विसर्जित करने का आग्रह किया, जिससे हजारों की संख्या में मूर्तियां विसर्जित होने के बावजूद तालाब-कुण्ड साफ और स्वच्छ रहे।