VIDEO
50000 की रिश्वत लेने और नशे में घर पर आकर पुलिस ने की बर्बरता
परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा
.. सिरोंज मुगलसराय थाना क्षेत्र के गांव आमखेड़ा में निवासी नर्मदा प्रसाद अहिरवार जिस पर एक खेत के मामले को लेकर केस दर्ज था आरोपी के परिजनों ने बताया कि नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने रात्रि 9 बजे पुलिस को सेरेंडर भी किया लेकिन परिजनों द्वारा पुलिस को रिश्वत न दे पाने पर नशे में धुत्त पुलिस एस आई रामेश्वर कुमरे और उनके साथीयों ने रात्रि 12:00 बजे नर्मदा प्रसाद को घर ले गए और परिजनों से जाति सूचक शब्दों में गाली गलोच करते हुए डराया धमकाया परिजनों के सामने नर्मदा प्रसाद की डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे नर्मदा प्रसाद को अंदरूनी चोटे आई जिससे परिजनों और
अहिरवार समाज के लोगों में काफी नाराजगी और आक्रोश है परिजनों ने एस आई रामेश्वर कुमरे और उनके साथियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं कार्यवाही को लेकर एसडीओपी को लिखित आवेदन दिया है जब इस मामले को लिकर पुलिस एसडीओपी उमेश तिवारी से फोन पर बात की शिकायती आवेदन मिला है जिस पुलिस वाले ने मारपीट की है हम उसकी जांच कर रहे हैं हमने अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मेडिकल भी कराया है जो भी इसमें दोषी होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी
वाइट…सरजू भाई
वाइट…सुगन भाई
फोनो
एसडी ओपी उमेश तिवारी सिरोंज फोनो नंबर 8319758755
लखन साहू टी आई मुगलसराय फोनो नंबर 8269000523