*कहीं भी गंदगी फैलाने, यातायात बाधित करने, प्लास्टिक का उपयोग करने, अवैध लाईट लगाने, आदि कार्य पर की जायेगी वैधानिक कार्रवाई, जुर्माना भी लगाया जायेगा*
*रामपुर चौक में स्थापित गणेश प्रतिमा के भंडारे के दौरान गंदगी फैलाने पर की गई चालानी कार्रवाई*
*निगमायुक्त ने सभी श्रद्धालुओं से भण्डारों में प्लास्टिक का उपयोग न करने, यातायात को बाधित न करने और सड़कों पर गंदगी न फैलाने की अपील की*
जबलपुर। शहर में गणेश उत्सव का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश उत्सव के दौरान शहर में स्थापित गणेश पंडालों में भण्डारे का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार आयोजित भण्डारे के दौरान फैलाई जा रही गंदगी को रोकने एवं कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसी कड़ी में रामपुर चौक में स्थापित गणेश प्रतिमा के अध्यक्ष के द्वारा रात्रि कालीन दौरान भंडारा का आयोजन कर दोना फैलाकर पूरी रोड में गंदगी फैलाई गई जिस पर आज समिति के अध्यक्ष के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रकरण भेजा गया। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सम्माननीय सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि भण्डारे के दौरान प्रसाद वितरण के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने, यातायात बाधित न करने के साथ-साथ सड़कों पर गंदगी भी न फैलाने की अपील की है और यह भी अनुरोध किया है कि भण्डारे के समय वैधानिक रूप से बिजली कनेक्शन लेकर ही धार्मिक आयोजन करें। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये है कि यदि कहीं पर भी सड़कों पर गंदगी फैलाई जाती है या यातायात व्यवस्था को बाधित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई के साथ-साथ अर्थ दण्ड भी लगाने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जावे। कार्रवाई के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मोनिका तुकराम आदि उपस्थित रहे।