मानवता भी हुई शर्मसार डॉक्टरों की लापरवाही से दरवाजे पर हुई महिला की डिलीवरी
विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
विदिशा तहसीललटेरी शासकीय अस्पताल के दरवाजे पर हुई महिला की डिलीवरी स्वस्थ व्यवस्थाओं पर उठे सवाल करीब आधे घंटे तक परेशान होते रहे जच्चा और बच्चा और परिजन।
करीब 25 वर्षीय महिला की डिलीवरी शासकीय अस्पताल के दरवाजे पर हो गई घटना के करीब आधे घंटे तक जच्चा बच्चा और परिजन परेशान होते रहे अस्पताल में कर्मचारी के द्वारा करीब आधे घंटे तक उनकी देखभाल नहीं की गई जिसे देखकर काफी लोग शासकीय
अस्पताल में जमा हो गए मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद सरकारी अस्पताल के कर्मचारी हरकत में आए और चाचा और बच्चा को अस्पताल के अंदर भर्ती किया गया इस हादसे से लटेरी के शासकीय अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं अस्पताल में अपने मरीज को लेकर आए अन्य लोगों ने बताया है कि स्टाफ की नर्स और महिला कर्मचारी डिलीवरी करने के लिए उनसे पैसों की मांग करती हैं हालांकि इस मामले को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने यह कहते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है और ऐसी कोई शिकायत भी मेरे पास नहीं आई है साथी आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन मरीज के परिजनों से बाहर से समान मंगवाता है। जबकि शासन द्वारा दवाइयां फ्री दी जाती हैं फिर भी अस्पताल के डॉक्टर इंजेक्शन दवाइयां मेडिकल से लाने को कहते हैं इस प्रकार का भ्रष्टाचार शासकीय अस्पताल में देखने को मिला है
वाइट। फैजान मंसूरी, नागरिक
वाइट। घटनास्थल पर मौजूद लोग
वाइट। अन्य मरीज के परिजन महिला
वाइट। हसीन खां मुरवास परिजन