दशलक्षण की पावन पर्व पर मंदिरों में विविध आयोजन
सिलौंडी .
सिलौंडी और कछार गांव बड़ा में दशलक्षण के पावन एवं महापर्व के अवसर पर सभी जैन मंदिरों में विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रतिदिन रात्रि में किया जा रहे हैं । सुबह भगवान का अभिषेक ,शांतिधारा ,पूजन अर्चन के बाद रात में आरती , स्वाध्याय भजन कीर्तन चल रहे है । समाज के लोग प्रतिदिन उपवास , एकासन कर रहे है । हर घर में बहुत बहुत ही सात्विक भोजन बन रहा है । एकासन में 24 घंटे में एक बार भोजन ग्रहण कर भगवान की उपासना कर रहे है । सिलौंडी के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ,श्री 1008 चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर ,श्री तारण तरण जैन मंदिर ,श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कछार गांव बड़ा में प्रतिदिन विविध आयोजन हो रहे है । सुबह से रात्रि तक मंदिरों में पूजन अर्चन आरती प्रतिक्रमण प्रवचन चल रहे है । समाज के सभी लोग बहुत उत्साह और भक्ति से भगवान की भक्ति में लीन है ।