रिपोर्टर सीमा कैथवास
पचमढ़ी। नर्मदा आव्हान सेवा समिति नर्मदापुरम व्दारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य मे मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन रमणीय स्थल संजय गांधी प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मे दो सत्रों मे कवि समागम एंव सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय कवि राष्ट्रीय गुरु सक्सेना की अध्यक्षता,विजय बागरी के मुख्यातिथि एंव अतिथियों मे कौशल सक्सेना, दिनेश याज्ञनिक, विजय तिवारी, बीना रांगी की गरिमापूर्ण उपस्थिति मे अखिल भारतीय कवि समागम एंव सम्मान समारोह मे अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन की सरस्वती वंदना विनोद सनोडिया की सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ।समिति प्रमुख केप्टिन करैया ने अतिथियों का स्वागत कर स्वागत भाषण दिया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में समिति द्वारा आयोजित अखिल भारती
कवि दादा माखनलाल चतुर्वेदी अलंकरण,पं.भवानी प्रसाद मिश्र,अलंकरण, हरिशंकर परसाई अलंकरण, सुभद्रा कुमारी चौहान अलंकरण, गीतकार पं.ओंकार तिवारी अलंकरण, डाँ. राजा करैया अलंकरण, संतोष इंकलाबी अलंकरण से 7 समर्थ रचनाकारों को अलंकृत किया गया। इस अवसर पर पचमढ़ी के वरिष्ठ पत्रकार गोविंद अग्रवाल,नफीस खान,अविनाश साहू,अंकुर अग्रवाल,मुकेश बान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न अंचलों के 60 कवियों ने अपनी प्रस्तुति मे हास्य, व्यंगओज, गीत, गजल की एक से बढकर प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। कवि सम्मेलन का संचालन दीपक साहू,सुनीता पटैल ने किया ।इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह एंव साहित्य सौरभ सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अमित बिल्लौर, कुमार नितेश नैश ने किया।