VIDEO
राष्ट्रीय पोषण मां अंतर्गत आंगनबाड़ी धनती बाई स्कूल में स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में टी एच आर से बने व्यंजन एवं स्थानीय सब्जियां अनाज एकत्रित करके पोषण स्टॉल लगाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक श्रद्धा शुक्ला जी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुस्कान ड्रीम्स फाऊंडेशन की चियर पर्सन फाउंडर अधिवक्ता एवं समाजसेवी मंजूषा गौतम और उनकी सदस्यों को आमंत्रित किया गया। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने वहां पर आई हुई समस्त महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार से संबंधित विशेष जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ महिलाओं को भी अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना है। हमारे रोजमर्रा के
भोजन में प्रोटीन विटामिन आयरन कैल्शियम अवश्य होना चाहिए। जो हमें विभिन्न प्रकार की दालों से फलों से चने से हरी सब्जियों से दूध दही आदि ऐसे कई घरेलू सामानों से ही हमें प्रोटीन युक्त भोजन प्राप्त हो सकता है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की साफ सफाई के साथ-साथ पोषण गीत के साथ पोषण माह दिवस मनाया गया।समाजसेवी शालिनी सोनी ने कहा की बच्चों के साथ-साथ महिलाएं भी अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। इस कार्यक्रम में मुस्कान फाऊंडेशन से मंजूषा गौतम, शालिनी सोनी,प्रिया तिवारी, रश्मि राय ,जया पाठक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं में संगीता गौतम शालिनी कोटवार रंजीता बर्मन अंजना सिह मीरा सेन साक्षी बर्मन मिथिलेश आदि की उपस्थिति रही।