पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी सौरभ तिवारी के द्वारा बिछुआ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी एवं माल की तलाश हेतु आदेश निर्देश दिए गए की प्रथक प्रथक टीम लगाकर माल एवं आरोपी की तलाश करे,
दिनांक 09/09/2024 को प्रार्थी ताराचंद/डोला बेटे निवासी मड़कापुर चौकी खमारपानी थाना बिछुआ द्वारा रिपोर्ट पंजीबद्ध कराया कि प्रार्थी की मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक mp 28 mn 8538 को ग्राम जैतपुर पांडुरंग कुमरे के खेत के पास मेन रोड से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना बिछुआ में अपराध क्रमांक 294/24 धारा-303(2)BNS पंजीबद्ध किया गया, एवं दिनांक 11/09/2024 को प्रार्थी संजू/बाबूराम कुमार मरावी निवासी सुरंगी थाना बिछुआ के द्वारा थाना बिछुआ में रिपोर्ट पंजीबद्ध कराया कि प्रार्थी की मोटरसाइकिल होंडा शाइन क्रमांक MP 28MR 4503 को ग्राम कुरई नर्सरी के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना बिछुआ में अपराध पंजीबद्ध कर माल एवं अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी बिछुआ निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई एवं गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया,सूचना तंत्र द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि घटना स्थल पर राहुल मंगरोले घटना दिनांक समय को घूम रहा था पुलिस टीम द्वारा राहुल मंगरोले को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर राहुल मंगरोले निवासी राजना 27साल एवं उसके साथी संतोष उर्फ नट्टू खरपुसे निवासी 23 साल ,निरंजन विश्वकर्मा निवासी छेड़िया 24 साल,द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर अनस कुरेशी निवासी खमारपानी 22साल,को दो मोटरसाइकिल 27000 रुपये में बेच देना बताया ,पुलिस टीम द्वारा अनस कुरैशी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर एक संघगठित गिरोह के द्वारा लगातार गांव एवं शहर क्षेत्र में घूमकर मोटरसाइकिल चोरी करना पाया गया,उक्त आरोपियों के द्वारा प्रथक प्रथक स्थानों से 4 मोटरसाइकिल चोरी कर बेचना एवं कुछ मोटरसाइकिल अपने अपने पास बेचने के लिए रखना बताया,पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर मोटरसाइकिल जब्त कर गिरप्तार किये गए,पुलिस द्वारा 04 मोटरसाइकिल की कुल कीमत 1लाख 65 हज़ार रुपये की बताई गई,
इसमें महत्वपूर्ण भूमिका टीआई गोविंद सिंह राजपूत,महेश अहिरवार,जियालाल पाचे, कंधीलाल सैयाम, पंकज नागदेवे,राकेश उइके,मिथलेश,नृत्य किशोर मालवीय,रविशकर भारती, अंकित बघेल,रविन्द्र विश्वकर्मा, का सराहनीय योगदान रहा।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*