मकरोनिया सागर , रिपोर्ट ,कपिल साहू
भारत देश के कोने कोने में श्री गणेशोत्सव महापर्व की धूम मची है। मध्य प्रदेश के जिला सागर में भी प्रतिवर्ष अनुसार हर मुख्य चौराहों और स्थानों पर बाल गणेश,तरुण गणेश,युवा गणेश ,समितियों के द्वारा भव्य दिव्य पंडाल में आकर्षक मनमोहक गणेश स्थापना की गई है। श्री गणेश उत्सव के महापर्व पर सागर के मकरोनिया मे एक अदभुत प्रतिमा श्री गणेश भगवान की चर्चाओं में बनी हुई है। जो कि हनुमान जी स्वयं श्री गणेश जी को अपनी गोद मे विराजमान किये है ,और मूर्ति को देखकर ,भक्तो को आनंद की अनुभूति होते दिखाई दे रही है , श्री गणेश जी को मुख्य रूप से श्री हनुमान सेना सागर के युवाओं द्वारा विराजमान किया गया जिसमें हनुमान सेना सागर के सभी सक्रिय सदस्य और कार्यकर्ता बडी संख्या में साथ सहभागिता करके , एक दूसरे के सहयोग से कार्यक्रम को भब्य और दिब्य बनाते है। प्रतिमा स्थल पर हनुमान सेना सागर के अर्पित तिवारी ,संकेत दुबे आदित्य, हरीओम ,के साथ सभी सदस्य गणेश जी के समक्ष अपनी सेवाएं निरंतर पूरी निष्ठा के साथ दे रहे । और गणेश जी महाआरती का आयोजन आज ग्यारस के दिन किया गया , जिसमे संगीतमय सुंदरकांड पाठ और हनुमान जी की आरती भी हुई , ,जो कि प्रसंशा के लायक है इस अवसर पर हजारों भक्तो की भीड़ और हुजूम उमड़ रहा है।