रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर व्याख्यानमाला, प्रदर्शनी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अमिता जोशी, मुख्य अतिथि डाॅ. संतोष व्यास, विशिष्ट अतिथि प्रदीप दुबे एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । विषय-प्रवर्तन करते हुए डॉ. के जी मिश्र ने शब्द के ब्रह्म स्वरूप को व्याख्यायित किया एवं शब्द-विवेक की आवश्यकता रेखांकित की । तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि एवं स्थानीय कवि प्रदीप दुबे ने “अपनी बोली छोड़ गए” कविता के माध्यम से हिन्दी की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की । मुख्य अतिथि डाॅ. संतोष व्यास ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा के संवर्धन मे हिन्दी भाषा की भूमिका पर अपनी बात रखी । प्राचार्य डाॅ. अमिता जोशी ने अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में हिन्दी के प्रति आत्म गौरव का भाव रखने एवं इसके अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। अभय अमोले, निशा हरियाले आदि विद्यार्थियों ने इस अवसर भाषण एवं गीतों की प्रस्तुतियाँ दीं । आभार प्रदर्शन डॉ. हंसा व्यास एवम मंच संचालन डॉ. दिनेश श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शुभी जोशी प्रथम, महक पटवा द्वितीय, कुनाल मालवीय एवं करन सिंह तृतीय स्थान पर रहे । कार्यक्रम में डाॅ. कमल वाधवा, डॉ. बी एस आर्य, डाॅ. सविता गुप्ता, डॉ.कल्पना विश्वास , डॉ. प्रीति उदयपुरे, डाॅ. शोभा बिसेन , डॉ. जयश्री नंदनवार, डॉ. रवि उपाध्याय, जयसिंह ठाकुर आदि प्राध्यापकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।