MPNEWSCAST
जबेरा नगर में पर्वराज पर्युषण पर्व बड़े ही धूमधाम उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं आज सुगंध दशमी का पर्व भी जैन समाज की महिलाओं के द्वारा बड़े ही धूमधाम ब उत्साह के साथ मनाया गया। नगर में विराजमान आर्यिका मां प्रशांतमति माताजी के द्वारा सुगंध दशमी पर्व पर मांगलिक प्रवचन दिए गए इसके उपरांत दोपहर में सुगंध दसवीं पर्व पर कथा का वाचन किया गया।सभी महिलाओं ने मंदिर पहुंचकर श्री जी के चरणों में धूप अर्पित की,धूप की सुगंध से जिनालय महक उठे। सुगंध दशमी व्रत कर रही महिला रीना जैन,प्रिया जैन ने बताया कि सुगंध दशमी पर्व को धूप दशमी भी कहते हैं। दिगंबर जैन धर्म में सुगंध दशमी व्रत का काफी महत्व है महिलाएं हर वर्ष इस व्रत को रखती है सुगंध दसवीं के दिन हिंसा,झूठ चोरी, कुशील,परिग्रह इन पांच पापों का त्याग कर व्रत को धारण करते हुए चारों प्रकार के आहार का त्याग कर मंदिर में जाकर भगवान की पूजा, स्वाध्याय, धर्म चिंतन ,श्रवण,सामायिक आदि करती है। महिलाएं विशेष श्रृंगार किए थी। पूजन में बड़ी संख्या में सकल दिगंबर जैन समाज की महिलाओं की उपस्थिति रही।