कलेक्टर ने रेडक्रॉस के माध्यम से मंडी में किसानों के वाहनों पर रेडियम की पट्टी लगाई
सड़क_सुरक्षा_अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से कृषि उपज मंडी मंदसौर में पहुंचकर किसानों के ट्रैक्टर, ट्राली, पिकअप वाहनों पर रेडियम की पट्टी लगाई तथा किसानों को भी रेडियम की पट्टी लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी किसान अपने-अपने वाहनों पर स्व प्रेरणा से भी रेडियम की पट्टी लगाए। सभी विभागों को भी निर्देशित किया जाएगा कि वह भी अपने वाहनों पर रेडियम की पट्टी लगाए। रेडियम पट्टी लगाने से हादसों को रोका जा सकता है और हादसों को रोकना ही प्रमुख लक्ष्य है। इस अभियान के साथ में अन्य लोगों को भी जोड़े तथा रेडियम पट्टी लगाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान वहां पर उपस्थित वाहन मालिकों को भी रेडियम की पट्टी वितरित की गई। रेडक्रास समिति के माध्यम से रेडियम की पट्टी लगाने का जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही रेड क्रॉस द्वारा पेट्रोल पंप पर भी वाहनों पर रेडियम की पट्टी लगाई जाएगी। इस दौरान रेड क्रॉस अध्यक्ष श्री प्रीतेश चावला, रेड क्रॉस सचिव तथा संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल चौहान, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष और सदस्य, मंडी व्यापारी, किसान मौजूद थे।