सागर जिले के नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्ष्यकार को क्षेत्र के जलप्रीनिधियों ने दी जन्मदिन की बधाई फूल माला एवं गुलदस्ता मिठाई के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र वासियों ने थाना प्रभारी नरयावली क्षेत्र में सक्रियता से अपनी ड्यूटी करते और आम जनता को खुश रखने वाले थाना प्रभारी कपिल लक्ष्यकार को क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों द्वारा फूल माला एवं गुलदस्ता से जन्मदिन की बधाई दी इस मौके पर उपस्थित रहे कृष्ण मुरारी यादव सरपंच किशनपुरा रामसिंह यादव मारा मंडी सदस्य बलराम साहू पूर्व सरपंच नरयावली रामगोपाल सोनी सरपंच कचरी मुन्ना यादव सरपंच कोडनी नारद यादव जनपद सदस्य हनौता जरुआखेड़ा राजू यादव जरारा भगवान सिंह यादव तोड़ा बाबू सिंह यादव हनौता परिक्षत
एवं समस्त थाना स्टाफ नरयावली
संवाददाता दुर्ग सिंह यादव