रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देश पर जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कैंप बनाए गए हैं जहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है एवं प्रभावित व्यक्तियों को कैंप में लाकर रोका गया है ।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने बताया कि जिले में गत रात्रि से लगातार बारिश होने के कारण अनेक क्षेत्रों में पानी भरने से वहां के निवासियों को सुरक्षित निकाला गया है। उनके लिए तत्काल ग्राम पंचायत एवं स्कूलों में बाढ़ राहत कैंप बनाए गए। एसडीएम बांदा श्री गगन बिसेन ने बताया कि शाहगढ़ में बाढ़ कैंप रामपुरा की पंचायत भवन में बनाया गया। जहां प्रभावित व्यक्तियों को लाकर भोजन एवं रोकने की व्यवस्था की गई है एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए बुलाई गई है।
इसी प्रकार एसडीएम रहली श्री गोविंद दुबे के द्वारा क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था की गई एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। मालथौन एसडीएम श्री मुनव्वर खान के द्वारा भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम लगातार कार्य कर रही है और प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।