संक्रामक बीमारियों से राहत दिलाने नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा है संभागवार विशेष अभियान – निगमायुक्त*
जबलपुर। संक्रामक बीमारियों के फैलाव से शहर के नागरिकों को राहत दिलाने नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार युद्धस्तर पर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव एवं फागिंग अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि शहर में छिड़काव एवं फागिंग कार्य के लिए अनेक टीमों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान नियमित रूप से संभागवार शाहरी क्षेत्रों के सभी मुख्य मार्गो, कॉलोनियों, सघन बस्तियों, मलिन बस्तियों, सार्वजनिक स्थलों, अस्पतालों, के अलावा बाजार क्षेत्रां में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव एवं फागिंग कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव एवं फागिंग कार्य से डेंगू, चिकिनगुनिया और अन्य मौसमी बीमारियों से आम नागरिकों को राहत मिल रही है।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि आज मुख्यालय द्वारा सुबह पाली 20 टीमों और सायंकालीन 04 टीम एवं 03 व्हीकल माउंटेन फॉगिंग मशीन तथा 20 पोर्टेबल फागिंग मशीन के माध्यम से फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह पाली में केवट मोहल्ला, बेदरई मोहल्ला, बिजोरी बस्ती, साहू मोहल्ला, पुलिस लाइन गढ़ा, कोरी मोहल्ला, अवधपुरी कॉलोनी, नर्मदा नगर, आजाद चौक जायसवाल मोहल्ला, पंसारी मोहल्ला, श्याम बैंड वाली गली, कल्याण मंदिर, छोटू मियां की तलैया, गंजीपुरा, जयप्रकाश नगर, नई कॉलोनी, विश्वकर्मा मोहल्ला, चौधरी मोहल्ला, दाल मिल, उमा नगर, शुक्रवारी बजरिया, लाल कुआं, खटीक मोहल्ला, चौधरी मोहल्ला वंशकार, बस्ती व्यायाम शाला, शांति नगर, सामुदायिक भवन, अंबेडकर बस्ती, टपरिया बस्ती, टेमर भीटा, चौकसे मोहल्ला, पंडित मोहल्ला, साईं मंदिर कजरवारा, सिद्धि कॉलोनी, मुमताज बिल्डिंग, उड़िया मोहल्ला, झाड़ू मोहल्ला, कल्लू मियां का बाड़ा, चावल कंपाउंड अग्रवाल कंपाउंड, आशियाना अपार्टमेंट, मुस्कान अपार्टमेंट, गुजराती भवन, संगम कॉलोनी, अंजनी परिसर, शिक्षक कॉलोनी, दादा नगर, यादव मोहल्ला, कस्तूरी सिटी, वृंदावन कॉलोनी, हड्डी गोदाम, महोरिया बस्ती, सिंधी कैंप, नवनेश कॉलोनी, शिव शक्ति कॉलोनी, लाल बिल्डिंग, परसवाड़ा, न्यू लाल बाबा बस्ती, छोटा फुहारा, लक्ष्मी नारायण मंदिर, ताम्रकार बस्ती, समता कॉलोनी, एमएलबी स्कूल में सभी गणेश पंडालों एवं पुलिस थानों में कीटनाशक दवा छिड़काव एवं रुके हुए पानी में जला हुआ तेल डाला जा रहा है। व्हीकल माउंटेन फॉगिंग मशीन द्वारा द्वारका नगर, बरुआ मोहल्ला, कछियाना, खटीक मोहल्ला, बकरा मार्केट, बढ़ई मोहल्ला, झिरिया कुआं एवं पोर्टेबल फॉगिंग मशीन द्वारा आदर्श नगर, अवधपुरी कॉलोनी, यादव कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, स्टेट बैंक कॉलोनी, सिविल लाइन पचपेड़ी, कौशल्या अपार्टमेंट, शक्ति नगर एवं निगम सीमा के अंतर्गत सभी वार्डो के गणेश पंडालों में फॉगिंग कार्य किया गया है।