उमरियापान बस स्टैंड और यात्री प्रतीक्षालय से अतिक्रमण होने की शिकायत,मुरवारी और सनकुई स्कूल के ऊपर झूल रही बिजली तार हटाने किया शिकायत
उमरियापान:- मंगलवार को ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में पहुँचकर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस मौके राजस्व, पंचायत, बिजली, आबकारी,साइबर क्राइम सहित अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित 104 आवेदकों ने अपनी समस्या बताते हुए शिकायत प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं के निराकरण करने निर्देश दिए।तहसील स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, एसडीएम विन्की सिंह मारे, जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी सहित अलग अलग विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
जनसुनवाई में पहुंचे उमरियापान निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने कलेक्टर को बताया कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है।उसके पास
तीन अलग अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर अपने आपको इफको कम्पनी के लोग बताकर साढ़े तीन लाख रुपये की राशि ऑनलाइन डलवा ली। जिसकी शिकायत पीड़ित ने उमरियापान पुलिस थाना और पुलिस अधीक्षक कटनी कार्यालय में दर्ज कराई। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।जिस पर कलेक्टर ने उमरियापान थाना प्रभारी को साइबर क्राइम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राजेश उमरियापान के अँधेली बाग में खाद -बीज दुकान चलाता है। का संचालक है। खाद-बीज, यूरिया, डीएपी, सप्लाई हेतु इफको कंपनी के लोग डीलरशिप देना चाहते है। राजेश उनकी बातों में आ गया और साढ़े तीन लाख रूपये की राशि जमा करा दी। खाद-बीज प्राप्त नहीं होने से राजेश अपने आपको ठगा महसूस करने लगा। जनसुनवाई में पहुचीं खंदवारा निवासी पुष्पा यादव ने बताया कि पति की मृत्यु के करीब तीन वर्ष बाद भी संबल योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि अब तक नहीं मिली है। उमरियापान निवासी प्रदीप चौरसिया ने कलेक्टर को दी शिकायत पर बताया कि उमरियापान में अवैध कालोनियों का निर्माण नियम के विपरीत हो रहा है। बस स्टैंड और यात्री प्रतीक्षालय में कब्जा है। मुख्य मार्गों पर भी दुकानदार सड़कों पर कब्जा कर रहे है। लेकिन राजस्व अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए तहसीलदार:- सनकुई निवासी अर्जुन लोधी, शिखर चन्द्र लोधी सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत कर बताया कि सनकुई गांव में करीब 200 एकड़ की शासकीय वनभूमि एवं चरनोई भूमि में गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा कब्जा कर खेती की जा रही है।मवेशियों के चरने और बैठने की जगह तक नहीं है।कलेक्टर ने ढीमरखेड़ा तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मंगेली में बने गौशाला:- ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे ने कलेक्टर को शिकायत पर बताया कि उमरियापान क्षेत्र में केवल एक गौशाला है। मवेशियों से भरी होने के कारण अन्य मवेशी सड़कों पर घूमते हैं। आवश्यक होने की स्थिति में उन्होंने मंगेली में गौशाला निर्माण कराने आवेदन दिया। कलेक्टर ने ढीमरखेड़ा एसडीएम से जांच रिपोर्ट मांगी है।जनपद सदस्य ज्योति दीपू बैरागी ने कलेक्टर को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मुरवारी और सनकुई में सरकारी स्कूलों के ऊपर से 11केवी की बिजली तार गुजरी है।बिजली के तार खराब होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई है।इसके अलावा जनपद सदस्य ने शिकायत पर बताया कि जल जीवन मिशन के तहत मुरवारी गांव में पाइप लाइन विस्तारीकरण का काम अधूरा पड़ा है। सड़क खोद कर गढ्ढे कर दिए गए है। निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को समस्या हो रही है। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी