रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आम जन अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आते हैं। अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनसुनवाई में कुल 106 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली। जनसुनवाई में आवेदक कृष्णापुरी निवासी बृजकिशोर जाटव ने अवगत कराया कि जिला पंजीयक (स्टांप) नर्मदापुरम द्वारा एसडीएम राजस्व के पत्र दिनांक 07 फरवरी 2020 पर कार्यवाही नहीं करते हुए दोषियों को बचाया जा रहा है। अवगत कराया कि नगर होशंगाबाद की नजूल सीट क्रमांक 42 प्लॉट नंबर 9 /2 जो की नजूल खसरा अनुसार वार्ड क्रमांक 28 कृष्णापुरी में स्थित है। उक्त भूमि पर माफिया बिल्डरों द्वारा कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर वार्ड क्रमांक 11 जनकपुरी में उक्त भूमि दर्शाकर फर्जी तरीके से हेराफेरी कर रजिस्ट्री कराई गई थी। जिसकी उनके द्वारा 21 जनवरी 2020 को जनसुनवाई में शिकायत की गई थी। जिस पर एसडीएम राजस्व द्वारा जांच कर कर 07 फरवरी 2020 को जिला पंजीयक (स्टांप) होशंगाबाद को अपवंचन की कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया था। मामला रजिस्ट्री से संबंधित गड़बड़ी का होने के कारण रजिस्ट्री (स्टांप) को भेजा गया परंतु मामला रसूखदारों से जुड़ा हुआ होने के कारण जिला पंजीयक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं जा रही है। जबकि एसडीएम राजस्व द्वारा अपने पत्र में पंजीयन शुल्क में की गई हेरा फेरी अपवंचन का प्रकरण तैयार कर कारवाही से कलेक्टर को अवगत कराने के निर्देश भी दिए थे परंतु जिला पंजीयक (स्टांप) द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अब पूरे मामले को अपर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया है और जिला पंजीयक (स्टांप) से जवाब मांगा गया है।इसी के साथ तहसील स्तरीय जनसुनवाई में सिवनी मालवा में 06, डोलरिया में 04, माखन नगर में 01 एवं बनखेड़ी में 07 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया गया।