MPNEWSCAST
कटनी – स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मंे स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित करनें तथा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के रूप में आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने दिए है। कलेक्टर श्री यादव ने शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अभियान के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी एवं जनपद स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया है।
मुख्य सचिव वीरा राणा ने वीडियो कान्फ्रेंसि के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ के संबंध मंे दिश निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री यादव, जिला पंचायत के सीईओ एवं प्रभारी निगमायुक्त श्री शिशिर गेमावत, उपायुक्त पवन अहिरवार सहित नगरीय निकायों के अधिकारी की मौजूदगी रही।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी आदेशानुसार जिल स्तरीय समिति का अघ्यक्ष कलेक्टर कटनी तथा सचिव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया गया है। कमेटी में सदस्य के रूप में आयुक्त नगर निगम, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, जिला संयोजक आदिम आति कल्याण विभाग, जिला आपूर्ति अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण , जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, प्राचार्य शासकीय तिलक कॉलेज, जिला परियोजना प्रबंधक एमपीएसआरएलएम, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद सहित गैर शासकीय संगठन को नियुक्त किया गया है।
जबकि ब्लॉक स्तरीय समिति हेतु विकासखंड बडवारा, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, कटनी, रीठी, विजयराघवगढ़, हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सचिव नियुक्त किया जाकर समिति में सदस्यों एवं गैर शासकीय संगठनों को रखा गया है।
*आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां*
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जिले भर के शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आनें वाली ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा। स्वच्छता स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान मुख्य रूप से स्वच्छता की भागीदारी संपूर्ण स्वच्छता सफाई मित्र और स्वच्छता शिविर पर केंद्रित है। जिसके तहत स्वच्छता में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन-जन को जागरूक किया जाएगा साथ ही व्यापक स्तर पर विशेष अभियान के तहत चिन्हित एवं अस्वच्छ स्थानों पर श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई कराई जाएगी। गांव-गांव में सफाई मित्र स्वच्छता शिविर आयोजित कर उन्हें सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जोड़कर अभियान चलाया जाएगा।