देखिए VIDEO
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर, जारी की गई एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार प्रमुख सड़कों पर विशेष अभियान चलाएगी । इस अभियान का उद्देश्य आवारा पशुओं की समस्या को कम करना,साथ ही समस्या के समाधान के लिए उठाए गए कदमों को भी लागू करना है । लेकिन कटनी जिले की रीठी मैं रविवार की साम उसे समय जाम लग गया जब आवारा मवेशियों ने अपना डेरा बस स्टैंड की सड़को पर जमा लिया । यहां तक की राहगीरों व वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया ।
जबकि ग्राम पंचायत द्वारा कुछ समय पूर्व पशुओं के मालिक को हिदायत देते हुए व मवेशियों के रखरखाव हेतु मुनादी भी करवाई थी । उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा कि आदेशों को तहसील स्तर के अधिकारी ठेगा देखाने का काम कर रहे है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण रीठी बस स्टैंड मैं मावेसियो का हुजूम साम ढलते ही लग जाता है । जिससे कोई भी आकाश में बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है जबकि जानकारी अनुसार कुछ दिन पूर्व ही मवेशियों के हमले से दो लोग घायल के रीठी समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुए थे ।
सोचने वाली बात यह है कि आदेशों के बाद भी अब तक मवेशियों को गौशाला व अन्य जगह पर, सुरक्षित क्यों नहीं किया जा रहा ।
हरिशंकर बेन