*संकुल प्राचार्य बीआरसी जिला शिक्षा अधिकारी किसी भी अधिकारी का कोई डर नहीं*
छिंदवाड़ा चौरई विकासखंड के अंतर्गत आने वाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय नीलकंठी खुर्द जिसमें एक ही शिक्षक पदस्थ है जिनका नाम सुरेश बरपते जो कि निकट दो किलोमीटर परस गांव में निवास करते हैं उसके बाद भी शिक्षक द्वारा मनमर्जी से स्कूल खोला एवं बंद किया जाता है जिसके कारण बच्चों के भविष्य से वह खिलवाड़ कर रहे हैं कभी भी बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है तो बच्चों का भविष्य क्या बन पाएगा जिला शिक्षा अधिकारी को इससे पहले भी तेंदनीमॉल अमरवाड़ा विकासखंड की खबर पहुंचाई गई थी जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी
जीएस बघेल द्वारा कार्रवाई भी की गई उसके बाद भी इन शिक्षकों पर अधिकारियों का कोई डर नहीं है अधिकारियों द्वारा कार्रवाई भी की जाती है पर शिक्षक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं आज भी ऐसा ही मामला नीलकंठ खुर्द में देखा गया शिक्षक सुरेश बरपाते द्वारा मीडिया कर्मी ने पूछा की आपने स्कूल 4 बजे बंद कर दिया क्या कारण हैं उनका कहना था की पेट में दर्द है इसलिए स्कूल बंद कर दिया गया अब आप ही बताएं कि इन छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य क्या हो पाएगा और देखना यह है कि जिला शिक्षा अधिकारी ऐसे शिक्षकों पर क्या कार्रवाई करते हैं।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*