रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी :TRAFFIC SIGNAL ना होना चांडक चौक बना मुसीबत
हॉस्पिटल के बाहर अव्यवस्थित वाहन पार्किंग से लग रहा घंटो जाम, वाहन चालक भी लापरवाह यातायात के नियमों की उड़ा रहे धजिया, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के चांडक चौक क्षेत्र पर TRAFFIC SIGNAL ना होना भी है मुसीबत जिसमे वाहन चालको द्वारा बड़े वाहनो के आवागमन होने पर छोटे वाहन चालक लापरवाही बरते हुए वाहन मे सवार होकर कही से भी गुजरते हुए नजर आते है, और घंटो वाहनो का लम्बा जाम लग जाता है और वही कटनी के मुख्य चौक चांडक हस्पिटल संचालक द्वारा भी लापरवाही बर्ती जा रही हॉस्पिटल के सामने मरीजों को भरी करवाने के लिए दूर दराज से आये मरीज के परिजनों के वाहनो को भी अव्यवस्थित पार्किंग की हॉस्पिटल संचालक द्वारा नहीं दी गईं, जिस कारण राहगीर तो परेशान हो ही रहा और उसके साथ हॉस्पिटल मे आये मरीजों के परिजनों को भी सड़क मे लग रहे घंटो जाम का भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा क्योंकि बीच सड़क मे उनके वाहनों के पार्किंग की वजह से लग रहा जाम और
पुलिस दिन भर चालान काटने में लगी रहती
इस व्यवस्था से हॉस्पिटल संचालक सुरक्षित बचे हुए आते है नजर जो भी पुलिस प्रशासन कार्यवाही करे तो राहगीर या हॉस्पिटल पर आये मरीजों के परिजनों पर हो कार्यवाही की जाती है लेकिन पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा हॉस्पिटल संचालक के प्रति कार्यवाही करने के लिए है मौन?
और ना ही पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही चांडक चौक पर TRAFFIC SIGNAL लगाने की व्यस्वाथा, प्रति दिन लग रहे ट्रैफिक जाम से नहीं दिला पा रहे निजात, रोज रोज की ट्राफ़िक जाम से राहगीर परेशान।