रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी कुठला रोड स्थित सांवरिया रेस्टॉरेंट पर विष्णु चौरसिया, वेंकटेश चौरसिया, वैभव चौरसिया, कृतिका चौरसिया, श्रुति चौरसिया व 15-20 अन्य साथियों के द्वाराआपराधिक षड़यंत्र पूर्वक अवैध रूप से बलपूर्वक कब्जा किये जाने व अवैध वसूली की शिकायत कोतवाली थाना मे की गईं , शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत पत्र मे उल्लेखित किया गया,नम्र निवेदन है कि में सौरभ जैन आत्मज श्री अरुण कुमार जैन, आयु लग. 38 वर्ष, निवासी सौरभ भवन, गायत्री नगर, अंबेडकर वार्ड, मुड़वारा, कटनी का निवासी हूं।
मेरे द्वारा लक्ष्मी नारायण चौरसिया आत्मज स्व. छोटेलाल चौरसिया, आयु लग. 69 वर्ष निवासी गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड, कटनी, जिला कटनी के साथ एक किरायेदारी अनुबंध पत्र निष्पादित किया गया था। उक्त किरायेदारी अनुबंध पत्र में लक्ष्मी नारायण चौरसिया के द्वारा अपने स्वामित्व की संपत्ति मौजा मुड़वारा, इंदिरा गांधी वार्ड, कटनी प. ह. नं. 42. नं. ब 493. रा. नि. नं. मुड़वारा-01, तहसील व जिला कटनी में स्थित खसरा नं. 369 रकबा 0.0570 है में से 30 X 120 = 3600 वर्ग फुट भूमि जिसके उत्तर में मुनीर आत्मज हाजी गुलाम की दुकान, दक्षिण में लक्ष्मी नारायण आत्मज छोटेलाल की भूमि, पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 07 और पश्चिम में धर्मदास व लक्ष्मी नारायण की भूमि है को रु. 22,000/- प्रतिमाह की दर से आगामी तीन वर्षों के लिए दिसम्बर 2023 से किराये पर लिया था जिसका किराया में रू. 22,000/- प्रतिमाह अदा कर रहा हूं। उक्त किरायेदारी अनुबंध निष्पादित होने के बाद मेरे द्वारा सांवरिया रेस्टॉरेंट के नाम से एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोला गया जिस पर मैंने लगभग रु. 35,00,000/- का निवेश किया है।
दि. 26/08/2024 को सायं लगभग 6 से 6.30 बजे विष्णु चौरसिया का पुत्र वैभव चौरसिया स्कूटी से आकर मेरे सांवरिया रेस्टॉरेंट के बोर्ड को तोड़ दिया था जिस घटना की शिकायत करने में थाना कुठला गया जिस पर थाना कुठला में मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा यह निर्देशित किया गया कि मैं शिकायत थाना कोतवाली में जाकर करू, तब में सायं लगभग 7 से 7.30 बजे के बीच में वैभव चौरसिया के द्वारा कारित घटना की जानकारी देने थाना कोतवाली पहुंचा व उपस्थित पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी जिस पर उनके द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया तत्पश्चात् मैं अपने सांवरिया रेस्टॉरेंट वापस आ गया।
अतः इस आवेदन पत्र के माध्यम से आपसे यह विनम्र निवेदन है कि विष्णु चौरसिया बैंकटेश चौरसिया, वैभव चौरसिया, कृतिका चौरसिया, श्रुति चौरसिया व 15-20 अन्य साविचों के द्वारा मेरे साथ की गयी गाली-गलौच मुझे दी गई जान से मारने की धमकी व मेरे साथ ही की गई रु. 65.300/- की अवैध वसूली व मेरे सांवरिया रेस्टॉरेंट पर जोर जबरदस्ती करते हुए अवैध रूप से कब्जा करने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त नामित व्यक्तियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कठोरतम वैधानिक कार्यवाही न्यायहित में करने की कृपा करें।
दिनाक 03/09/2024
संलग्न
L किरायानामा की छायाप्रति।
2 शपथ पत्रों की छायाप्रतियां।
3. बैंक स्टेटमेंट की प्रति।
4 मुख्य द्वार पर खड़े वाहन का फोटोग्राफ।
सौरभ जैन
आत्मज श्री अरूण कुमार जेन सौरभ भवन, गायत्री नगर, कटनी (म. प्र.), मो. 9300016260
दुकान पंजीयन की छायाप्रति ।