बेरोजगार को मिला 257 करोड़ का GST बिल
UP: मुजफ्फरनगर में एक बेरोजगार युवक के पैरों तले उस समय ज़मीन निकल गई जब उसके घर का दरवाजा GST विभाग के कर्मचारियों ने खटखटाकर उसे बताया कि तुम्हारे नाम से एक कंपनी चल रही है जिसमें तकरीबन 250 करोड़ की GST ई वे बिलिंग का लेनदेन किया गया है.
दरअसल रतनपुरी थाना क्षेत्र के बड़सू गांव निवासी एक बेरोजगार युवक अश्वनी कुमार को कुछ दिन पूर्व व्हाट्सएप पर नौकरी के लिए एक कॉल आई थी. नौकरी के लालच में अश्वनी ने उनके द्वारा मांगे गए सभी कागजात व्हाट्सएप पर उन्हें भेज दिए थे. अश्वनी का कहना है कि 1750 रुपए भी उसने उन्हें भेजे थे. लेकिन इस बेरोजगार युवक अश्वनी को नौकरी तो नहीं मिली बल्कि उल्टा उसके नाम से एक फर्जी कंपनी और बैक अकाउंट खोलकर तकरीबन ढाई सौ करोड़ रुपये जीएसटी का ई वे बिलिंग फ्रॉड किया गया है