रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा महर्षि अरविंद की जयंती 2 सितंबर सोमवार को हैप्पी मैरिज गार्डन नर्मदापुरम में मनाई जिसमे मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष मोहन नागर एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया तथा विशेष अतिथि नर्मदापुरम नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव रहे। मप्र जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी ने बताया कि महर्षि अरविंद जी एक महान दार्शनिक, कवि और स्वतंत्रता सेनानी के रूप में याद किया जाता है। गरिमामय कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक नरेन्द्र देशमुख, नवांकुर संस्थाओं से अमर भार्गव, संजय सराठे, विपिन यादव, साहिल तिलोटिया कार्यक्रम का संचालन आनंद नामदेव द्वारा एवं आभार जन अभियान परिषद नर्मदापुरम के जिला समन्वयक पवन सहगल ने आभार व्यक्त किया।