वन विभाग के द्वारा लिया गया बड़ा निर्णय
मध्य प्रदेश के सागर जिला के उत्तर वन मंडल खुरई रेंज के अंतर्गत आने बाली वृक्ष हीन पहाड़ी जो की भैरव बाबा की टोरिया के नाम से जानी जाती है इस वन भूमि पर आए दिन अतिक्रमण की वारदातें होती थी इसी समस्या को देखते हुए उत्तर वन मॉडल एवं वन विभाग के आदेश अनुसार
वृक्ष हीन पहाड़ी को हरा भरा करने की अनुमति प्राप्त हुई P 49 में 50 हेक्टेयर भूमि में वृक्षारोपण होगा जिसका कार्य आज से प्रगति पर है खुरई रेंजर चंद्रभूषण ठाकुर डिप्टी रेंजर अमित कुमार व्यास एवं वनरक्षक संतोष ठाकुर चौकीदार रामदास अहिरवार मौके पर उपस्थित रहे और पी 49 में कार्य प्रगति पर है
बांदरी से दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट