*आरोपियों से 315 बोर देशी कट्टा व जिंदा कारतूस किया बरामद*
सागर पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संजीव उईके और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना श्री नितेश पटेल के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
*घटना का विवरण-*
फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 26.08.2024 को शाम करीब 7.30 बजे तीन लोग घर में घुस आए और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। न देने पर धक्का मुक्की कर चांटा मार दिया और घर के बाहर दरवाजे पर खड़े होकर धमकी दी कि एक लाख रुपये भिजवा देना नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद तीनों ने घर के बाहर कट्टे से फायर किया और भगतसिंह वार्ड में रास्ते में दो फायर किए।
*रिपोर्ट और कार्यवाही*
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 522/2024 धारा 119(1), 296, 308(2), 333, 351(3), 3(5) बी.एन.एस. के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान तीनों आरोपियों की तलाश पतारसी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जो जुर्म स्वीकार कर आरोपी रोनक खटीक से देशी कट्टा 315 बोर एक जिंदा कारतूस तथा नितिन सेन से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स जप्त कर आरोपी रोहित अहिरवार उर्फ पार्ले, रोनक खटीक, और नितिन सेन को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जो तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में खुरई जेल दाखिल किया गया।
*आरोपी और उनके अपराध*
आरोपी रोहित आहिरवार उर्फ पार्ले के विरूद्ध पूर्व से 06 अपराध हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं और आरोपी नितिन सेन के विरूद्ध एक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपीगण एक राय होकर शहर में अडीबाजी कर रुपयों की मांग कर फायरिंग कर भगतसिंह वार्ड में दहशत फैलाई है।
*सराहनीय कार्य*
थाना प्रभारी बीना निरीक्षक श्री अनूप यादव, उनि लखन लाल राज, प्रआर. 1388 गौतम भट्ट, प्रआर. आऱ. 1475 लोकेन्द्र यादव, 1601 जाहर यादव, आऱ. प्रेमजीत जादौन, आर. वीरेन्द्र धाकड, आर. जितेन्द्र चंद्रवंशी, 1610 संदीप यादव, आर. 1600 दलजीत, 1108 कमल पायक, 1201 सुभाष, 1477 कुंवर सिंह, आर. चालक 175 दीपसिंह भदौरिया क