हिस्ट्रीशीटर हाजीरजा के बन रहे मॉल पर बुल्डोजर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज स्थित सपा नेता हाजीरजा के निर्माणधीन मॉल पर जिला प्रशासन का बुल्डोजर एक्सन हुआ है। हिस्ट्रीशीटर हाजीरजा के खिलाफ लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज है।
बिना नक्सा के लगभग बीस करोड़ की कामर्सियल बिल्डिंग बनाकर तैयार कर रहा था माफिया। जिला अधिकारी सी इंदुमती के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही हुई है। जहां पीएसी सहित पुलिस फोर्स के जवान मौजूद रहे।
आप लोगों को बताते चलें कि आतंक का एक न एक दिन अंत होता है। आज एक माफिया का एक बीघे में तैयार हो रहा मॉल को निस्तो नाबूत किया जा रहा है। माफिया हाजीरजा के सम्पर्क अतीक अहमद जैसे माफियाओ से थे। जिसे जनपद भाई जान के नाम से जनता था। जिसने हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंच से अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया था। जिसके बाद से भाजपा नेता व पूर्व विधायक विक्रम सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर माफिया की कुंडली खोल कर उसके अधिकारियों से संपर्क और पुलिस फोर्स की जी हुजूरी की जानकारी दी थी। जिसके बाद से जिला प्रशासन हिस्ट्रीशीटर हाजीरजा की कुंडली खंगालकर आज उसके बन रहे बीस करोड़ के मॉल पर बुल्डोजर एक्सन हुआ। वहीं एसपी ने बताया कि आज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व सपा नेता हिस्ट्रीशीटर हाजीरजा के बन रहे मॉल पर बुल्डोजर से ढहाने का काम किया जा रहा है। मौके पर दो डिएसपी पांच थानों के एसो लगभग ढाई सौ पुलिस कर्मी और दो कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। वहीं जिला अधिकारी महोदया ने मौके पर एसडीएम सहित राजस्व कर्मियों की टीम को तैनात किया है।
आईए सुनें क्या बताया पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की कवरेज फतेहपुर से।