रिपोर्टर राजकुमार ठाकुर MPNEWSCAST
सिवनी / प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय एवं अपर कलेक्टर श्री सी. एल. चनाप तथा अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत, एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा,संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
मंगलवार 27 अगस्त को आयोजित हुई जिलास्तरीय जनसुनवाई में विवेकानंदवार्ड सिवनी निवासी बालिकराम ठाकुर द्वारा डीए ऐरियर की राशि का भुगतान कराये जाने विषयक, अंबेडकरवार्ड सिवनी निवासी नंदकुमार मालवी एवं अन्य द्वारा वार्ड में नाली बनाने विषयक, ग्राम बांकी थाना बंडोल निवासी महेन्द्र प्रसाद बागरी द्वारा बीपीएल कार्ड न बनाये जाने विषयक, ग्राम रिड्डी तहसील कुरई निवासी धरमदास द्वारा किसान सम्मान निधी की राशि दिलाये जाने विषयक, सिवनी निवासी तोषराम लांझेवार द्वारा समयमान वेतन प्रदाय करने विषयक, ग्राम बांकी थाना बंडोल निवासी महेन्द्र प्रसाद बागरी द्वारा बही में खाता नंबर सुधार करने विषयक, ग्राम मगरकठा तहसील बरघाट निवासी सुखदेव मेश्राम ने नाली निर्माण किये जाने विषयक, ग्राम कारीरात लखनवाडा निवासी महावती दर्शनिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने विषयक, अजय मरावी एवं समस्त ग्रामवासियों भिलाई तहसील घंसौर द्वारा ग्राम पंचायत भिलाई में पोस्ट मेट्रिक छात्रावास से घुगवा टोला तक सडक निर्माण कराये जाने विषयक, अंबेडकर वार्ड सिवनी निवासी मोतीराम सतनामी द्वारा नल कनेक्शन लगाये जाने विषयक, ग्राम सरेखाखुर्द तहसील बरघाट निवासी रामसिंह पटले द्वारा सेवानिवृत्त होने पर पीपीओ जारी नहीं होने तथा पेंशन प्राप्त न होने विषयक, ग्राम थांवरी निवासी धनवती भलावी द्वारा पेंशन राशि का भुगतान न होने विषयक, ग्राम टीकादेवरी तहसील केवलारी निवासी कुमारी आयुषी वर्मा एवं अन्य द्वारा बस ऑपरेटर द्वारा अधिक किराया वसूलने विषयक, लखनादौन निवासी शिवकुमार एवं अन्य द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने विषयक सहित कुल 110 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश अपर कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों