रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव
दिनांक-31.05.224 को जरिये से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल पर दो बोरियों में भरकर अवैध शराब लेकर भूतेश्वर तरफ से आ रहे है जो भूतेश्वर फाटर अंडरब्रिज के पास छुपकर मुखबिर के बताये अनुसार उक्त व्यक्तियों का इंतजार किया जो कुछ समय बाद एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति मोटर साईकिल पर बीच में बोरियां रखे आते दिखे जो पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल वापस मोडकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से पकडा गया। पकडे गये व्यक्तियों से उनके नाम पता पूछे जो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम अनिकेत पिता विजय नामदेव उम्र 21 साल नि. गुरुगोविंद सिंह वार्ड थाना केंट एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आयुष पिता मुकेश जैन उम्र 19 साल नि. संत कबीर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर का होना बताया। जो समक्ष गवाहान बोरियों की तलासी वाहन एवं मोबाईल की टार्च की पर्याप्त रोशनी में ली गई जो दोनों बोरियों में लाल मशाला शराब के पाव रखे पाये गये जो समक्ष गवाहों के गिना गया जो कुल 350 पाव लाल मशाला शराब के प्रत्येक पाव में 180 एमएल शराब भरी हुई थी जिन पर किसी प्रकार का कोई लेबल नहीं लगा था कुल मात्रा 63 ली. कीमती करीबन 24500 रूपये की भरी पाई गई। जो पकडे गये आरोपियों से शराब लाने एवं रखने के संबंध में लायसेंस का होना पूछा जो नही होना बताया। जो आरोपियों का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से मौके पर ही उक्त कुल 350 पाव मात्रा 63 ली. कीमती करीबन 24500 रूपये की अवैध शराब एवं काले हरे रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल क्रमाक एमपी 15 एन 8392 कीमती करीबन 15 हजार रूपये को दोनो आरोपियों से संयुक्त जप्ती कर विधिवत जप्त किया गया एवं प्रत्येक बोरी में से 04-04 पाव सेंपल हेतु निकाले गये सेंपल पंचनामा तैयार किया बाद आरोपियों को गिरफ्तारी का कारण बताते हुये विधिवत गिरफ्तार किया गया बाद थाना पर अपराध क 655/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवचना में लिया गया।
दौरान विवेचना कथन गवाहन एवं मौका की कार्यवाही से आरोपी उक्त के विरूद्ध अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से गिरप्तारी का कारण बताकर गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। तथा मेमोरेण्डम के आधार पर अन्य आरोपी देवेन्द्र अहिरवार वक्त दिनांक घटना से फरार है। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में
आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर लास पतारसी के सार्थक प्रयास किये गये जो फरार आरोपी देवेन्द्र पिता पूरन लाल अहिरवार उम्र 50 साल नि० उदासी मुहाल संतरविदास वार्ड को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जाकर मेमोरेण्डम लेख किये गये जिसने घटना को अंजाम देकर अपने साथी अनिकेत पटैल, आयुष जैन के साथ शराब विक्रय कर स्वीकार किया जो आरोपी को गिरफ्तार का कारण बताकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। । आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-
01. देवेन्द्र अहिरवार उम्र 50 साल (कुल अपराध-09) 01.अप.क 42/2018 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट 02. अप.क 570/2018 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 03. अप.क 171/2019 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट 04. अप.क 426/2019 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट 05. अप.क 623/2019 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट 06. अप. क 433/2021 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट 07. अप.क 951/2022 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट 08. अप.क 1159/2022 धारा 294,323,506,34 भादवि 09. अप.क 104/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. सउनि राकेश भट्ट 03. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 04. आर 403 राहुल