आज दिनांक 26 /8 /2024 को प्रातः 11:00 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय Rithi में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से में गई। जिसमें छात्र ,छात्राओं द्वारा राधा कृष्ण के जीवन चरित्र पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई । तथा कृष्ण सुदामा चरित्र ,मित्रता ,योग शिक्षा पर प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए गए l कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रा पूनम , साक्षी राय , राखी ,मोनिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई l प्राचार्य श्री भारत सिंह द्वारा कृष्ण ,सुदामा चरित्र, मित्रता पर प्रकाश डाला ।
कृष्ण जन्मोत्सव में समस्त स्टाफ श्री शिवसिंह आर्मो श्री जीतेन्द्र सिंह चौहान श्री एस एस ठाकुर श्री संजय दुबे श्री सनद शुक्ला मोहित साहू अमलेश रजक दिनेश रैकवार जया दुबे, मधु जैन ,नीतू पाल, नेहा ,पुष्पेंद्र सिंह सम्मिलित रहे मंच का संचालन श्री संतोष पटेल व्यायाम शिक्षक द्वारा किया गया
हरिशंकर बेन