शासन से प्राप्त निर्देशानुसार एल.एन.पालीवाल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विधालय एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल शाला परिसर मे भगवान श्री कृष्ण जी का प्राकट्य उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया ।छोटे से बाल कृष्ण के स्वरूप की झाँकी वनाई गई। बिधिवत मंत्रोचार और पुष्पो से भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चन किया गया, स्कूल प्रबंधन द्वारा आमंत्रित कथावाचक पं.नीरज महाराज की गरिमामय उपस्थिति मे सभी विद्यार्थीओ को भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुऐ बताया कि जो छपे मे छुपा बतादे वही जगत् गुरु कहलाता है ।हमारे म.प्र.के मालवा अंचल की भूमि उज्जैन नगरी धन्य है जहां सांदीपनी महात्मां जैसे गुरुओ ने श्री कृष्ण को जगत् गुरु की उपाधि से विभूषित किया। वही श्री कृष्ण जी ने समाज धर्म की स्थापना कर सभी जीव आत्माओ को जीवन की बास्तविकता से परिचय कराया कि ढोंग से नही ढंग से जीवन जिऐ आजकल के ढोंग ने जीवन के ढंग को बदल दिया है वरिष्ठ अध्यापक शंकर शेजकर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया उक्त आयोजन मे संस्था प्रभारी मनोज मिंन्ज स्कूलो के शिक्षक शिक्षिकाऐ एवं समस्त स्कूल स्टाफ के साथ सभी विद्यार्थी गण उपस्थित रहे ।अंत मे सभी उपस्थित अतिथीयो का आभार ब्यक्त किया गया।
रहटगांव से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट