. सिलौंडी में जन्माष्टमी के अवसर पर धरमपुरा मोहल्ले की हनुमान कुटी में 24 घंटे अखंड रामायण पाठ होगा । जिसकी सुबह 7 बजे से शोभायात्रा निकाली जायेगी । जो कि हनुमान कुटी से शुरू होकर शिव चौक, बाजार मोहल्ला ,झंडा चौक होकर हनुमान कुटी धरमपुरा पहुंचेगी।
जिसमें सभी ग्रामवासियों से पहुंचने की अपील की गई । जन्माष्टमी के अवसर श्री राधा कृष्ण मंदिर गल्ला बाजार , श्री रामबाग मंदिर , श्री राम मंदिर ,श्री बाला जी मंदिर सहित सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्णा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा ।
जिसकी विशेष तैयारियां चल रही है । पंचायत ने भी सभी मंदिरों के आस पास विशेष सफाई व्यवस्था करा दी है ।