अधिकारी/कर्मचारियों ऑफिस में बैठकर कागजों में अपडेट की जाती गौशालाओं की जानकारी..!
नगर की सड़कों पर पशुओं का लग रहा जमावड़ा…।
कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर के सीहोर,कुरावर, शुजालपुर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मवेशियों की मौत हो जाती है।सरकार द्वारा लाखों खर्च कर गांव-गांव में गौशाला बनवाई गई है,उसके बाद भी बड़ी संख्या में मवेशी सड़कों पर घूम रहे है।लापरवाह अधिकारियों के कारण बेजुबान पशुओं की दुर्घटनाओं में लगातार मौत हो रही है।अधिकारी सिर्फ कागजों में सरकार को गौशाला अपडेट बता रहे हैं जबकि वास्तविक स्थिति देखी जाए तो गौशालाओं में कोई व्यवस्था नहीं है।क्षेत्र की 90% गौशालाओं पर गांव के दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है।पशु सड़कों पर भूखे प्यासे आवरा घूम रहे हैं।जबकि पशुओं की दुर्घटनाओं में लगातार मौत चिंता का विषय बना हुआ है।लेकिन सरकार और ना ही सामाजिक संस्थाएं इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं।नगर परिषद पानखेड़ी के जिम्मेदार भी कभी ध्यान नहीं देते, ओर आंखें मूंदे बैठे हैं।इस समय सबसे बड़ी समस्या के रूप में यदि देखा जाए तो मवेशियों की है जो आपको हर एक मार्ग पर नजर आ जाती है।लोगों का कहना है कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग दूध लगाने के बाद गायों को रोड पर छोड़कर चले जाते हैं।इसके कारण कई बार वाहन के साथ-साथ गौमाता भी दुर्घटना का शिकार हो जाती है।