सागर से दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट
नए जोड़े गए घरों की संख्या, पाइपलाइन की लंबाई, ओवरहेड टैंक के निर्माण की कलेक्टर करेंगे नियमित समीक्षा
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस प्रकार से कार्य करें कि दूरस्थ बस्ती के दूरस्थ परिवार तक नल का स्वच्छ पानी पहुंच सके। उन्होंने कहा है कि सभी के घर के अंदर नल कनेक्शन उपलब्ध कराएं जिससे एक और सुलभ रूप से पानी उपलब्ध हो सकेगा वहीं दूसरी ओर पानी की बर्बादी भी नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वे दैनिक रूप से नल कनेक्शन हेतु जोड़े गए नए घरों की संख्या, इसी से संबंधित बिछाई गई नई पाइपलाइन की लंबाई तथा ओवरहेड टैंक के निर्माण की नियमित रूप से समीक्षा करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जहां ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाए उस स्थान का चयन पूरी कार्य योजना के साथ किया जाए तथा वहां रिचार्ज पिट भी निर्मित की जाए। उन्होंने कहा है कि जल जीवन मिशन सहित समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके इस उद्देश्य से सभी अधिकारी कार्य करें। उन्होंने जल निगम के ठेकेदारों से संबंधित प्रोजेक्ट्स का लक्ष्य निर्धारित कर उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं।
समीक्षा बैठक में जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में 9 योजनाओं के माध्यम से 1830 ग्रामों को चिन्हित किया गया है जिनमें नलजल योजना के माध्यम से पेयजल सप्लाई होगा। इन्हीं में से 478 ग्रामों में बल्क वाटर सप्लाई किया जायेगा। मढ़िया समूह जलप्रदाय योजना जिसमें 312 ग्राम, बक्सवाहा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 244 ग्राम, गढ़ाकोटा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 111 ग्राम, बीना-खुरई जल प्रदाय योजना जिसमें 302 ग्राम, मालथौन समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 205 ग्राम, शाहगढ़-बंडा जल प्रदाय योजना जिसमें 135 ग्राम, सानौधा-मढ़िया समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 57 ग्राम, देवरी-केसली समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 387 ग्राम एवं सानौधा-बंडा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 56 ग्राम शामिल हैं, में जल प्रदाय किया जाना है। सभी योजनाओं के माध्यम से सभी ग्रामों में समय के साथ पेयजल प्रदाय किया जावे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित पीएचई , जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP