जबलपुर में कछपुरा स्टेशन के पास 18 अगस्त को ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। रविवार को नैनपुर-जबलपुर ट्रेन का इंजन कछपुरा स्टेशन के पास ट्रैक पर पड़े 15 फीट लंबी 3 लोहे की छड़ें से टकरा गई थी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन ट्रेन को डिरेल करने की बदमाशों ने बड़ी साजिश रची थी।
जबलपुर-नैनपुर रेल लाइन दक्षिण पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आती है। घटना की सूचना पाते ही मौके पर रेल अधिकारी और RPF के अफसर पहुंचे थे। आरपीएफ ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि घटना 18 अगस्त की रात 10 बजे के आसपास की है। पश्चिम मध्य रेल पश्चिम मध्य रेल सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कि घटना की जांच RPF के द्वारा की जा रही है। किस उद्देश्य से लोहे की रॉड को ट्रैक पर रखा गया था, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है।